रिपोर्ट : इरशाद अली
बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 59वीं वाहिनी नानपारा के द्वारा कैलाश रमोला, कमांडेंट के नेतृत्व में निरंतर गस्त संचालित किया जा रहा है दिनांक 16 मई गुरुवार को मुख्य आरक्षी योगेश चंद उप्रेती 4 अन्य कार्मिक अपने व्यक्तिगत हथियार एवं गोला बारुद के साथ “ए” समवाय लौकही से नाका के लिए रवाना हुए सीमा स्तम्भ संख्या 666/14 के नजदीक नाका ड्यूटी के दौरान कुछ जानवर के चलने की आवाज सुनाई दी जो भारत से नेपाल की तरफ जा रहे थे नाका कमांडर के द्वारा नाका पार्टी को सतर्क कर दिया गया थोड़ा नजदीक आने पर नाका पार्टी हरकत में आई जिससे अंधेरे में जानवर के साथ दो व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिये जिसका पीछा नाका पार्टी द्वारा किया गया मौके पर जाकर देखा गया तो 2 गाय (मादा) और1 बछड़ा कुल 3 मवेशी बरामद किए गए जिनको भारत से नेपाल की तरफ ले जाने की आशंका थी एस एस बी टीम द्वारा 2 गाय (मादा ) और 1 बछड़ा कुल 3 और 2 व्यक्ति हरिराम यादव पुत्र मालती यादव एवं पेशकार यादव पुत्र सनासर यादव ग्राम खमरिया थाना मोतीपुर बहराइच को कब्जे में लिया गया, और इनका जब्ती ज्ञापन बना कर कंजी हाऊस मटेही कलां को सुपुर्द किया गया, एवम अभियुक्तों को मोतीपुर थाने में सुपुर्द किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






