रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट ससुराल से आ रहा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा बता दें कि युवक अनिल पुत्र शौखी निवासी ग्राम माघी नानपारा बहराइच का है नेशनल हाई वे पर हुए इस सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक को राहगीरों ने सीएचसी नानपारा पहुँचा दिया जहां पर उसकी स्थित को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों उसे रेफर कर दिया है युवक के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं मौके पर सीएचसी पर परिजन भी पहुंच गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






