कैसरगंज में 4.32 व पयागपुर में 3.06 प्रतिशत अधिक दर्ज हुआ मतदान
मतदाता पर्ची वितरण के लिए डीएम के प्रयासों का दिखा असर
बहराइच 20 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अन्तर्गत 57-कैसरगंज (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर में 57.39 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 56.61 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में पयागपुर में 53.07 व कैसरगंज में 53.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस प्रकार विगत निर्वाचन की अपेक्षा 2024 के मतदान में 4.32 प्रतिशत तथा कैसरगंज में 3.06 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। डीएम मोनिका रानी ने मतदाता प्रतिशत में बढ़ोत्तरी को देखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विशेषकर दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को बधाई दी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






