रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 31, मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क के माध्यम से आम जनमानस में तम्बाकू निषेध के लिए जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया। साथ ही जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी के कार्यालय में स्थानीय उच्च एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की मिलीभगत से प्राइवेट प्रैक्टिस जैसे संगीन कृत्यों को महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री जी तथा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी को प्राप्त वीडियो, सीडी साक्ष्यों के शिकायत पत्र भेज कर त्वरित कार्यवाही करने तथा ऐसे जनविरोधी कृत्यों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने की पुरज़ोर तरीके से मांग की गई है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाक्टर प्रीतम शुक्ल, आप के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर जेडी झा, पीसीसी सदस्य डाक्टर राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि डीटीओ आफिस में खुलेआम निजी चिकित्सा से भ्रष्टाचार को जहाँ काफी बढावा मिल रहा है। वहीं योगी जी के भाजपा सरकार की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी तथा सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा इसके पूर्व भी डीटीओ बहराइच से सम्बन्धित तमाम शिकायतें उन्हें तथा उनकी पार्टी व संगठन को मिलते रहे हैं। जिसमें कई चिकित्सकों व संविदा कार्मिको के साथ बदसलूकी व जातिसूचक गालियाँ व अन्य तरह से अपमानित करने जेैसे तानाशाहियत कुकृत्य रहे हैं। फिर भी हम कांग्रेस जनों ने समय रहते सुधार लाने की सलाह व मौका उक्त डीटीओ को देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते डीटीओ के काले कारनामे पर कार्रवाई करके अंकुश न लगाया गया, तो आचार संहिता खत्म होने के पश्चात् हम कांग्रेस जन जनहित में सडको पर उतरने को विवश होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि डीटीओ बहराइच द्वारा संविदा कर्मियों के साथ किए जा रहे, अमानवीय व्यवहार व प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर आगामी आठ व नौ मई को लखनऊ में उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से मिल कर उन्हें सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ नेता अवधराज पासवान, चौधरी महेन्द्र प्रताप, पीएन मिश्रा, मोहम्मद इशारत खान, मूलचन्द राव, सादात अहमद, विशुन कुमार पाल, अनुज मिश्र सहित कई लोगों ने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






