रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के अमृतपुर में संचालित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के संचालक द्वारा हरखापुर मार्ग से उत्तर दिशा को जाने वाले चकमार्ग गाटा संख्या 195, तथा गाटा संख्या 187 के उत्तर में सड़क मार्ग सहित एक अन्य चकमार्ग को कब्जे में लेकर उस पर अतिक्रमण करके पेट्रोल पम्प की बाउंड्री बनवा दी गई है। जिसकी शिकायत गांव निवासी मनोज कुमार शुक्ला ने तहसीलदार से की। जमीन की पैमाईश होने पर शिकायत सही मिली। शिकायत कर्ता मनोज कुमार शुक्ला का कहना है कि सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप बनने से कई किसानों के खेत में आने जाने का आवागमन बंद हो गया है। जिससे हम सभी परेशान हैं। लेकिन जानकारी होने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी सार्वजनिक आम रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाये गये पैट्रोल पम्प को संचालित करने हेतु जिमेदार विभाग के द्वारा एनओसी कैसी जारी कर दी गयी। यदि रास्ता अतिक्रमण मुक्त नही किया गया तो सभी प्रभावित किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






