रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। ट्रांसफार्मर सही कर रहे विद्युत कर्मी की अचानक से आपूर्ति चालू हो जाने के कारण झुलस कर मौत हो गयी। बुधवार की देर रात्रि खुटेहना फीडर पर कार्य कर रहे विद्युत कर्मी ने विद्युत उपकेंद्र से शट-डाउन लेकर दरियाव पुरवा मौहारी के पास खराब ट्रांसफार्मर को सही करने लगा, कि तभी अचानक कुछ ही क्षणों में विद्युत आपूर्ति चालू हो जाने से हटवा गोपाल के मजरा सुकई पुरवा निवासी हनुमान यादव (25) पुत्र निबरे यादव की झुलस कर मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने गोण्डा बहराइच राजमार्ग को जाम कर दिया। जिससे लगभग 2 घण्टे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पर दल बल के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। प्रदर्शन कारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर आने की मांग को लेकर डटे रहे। घटना के बाद से विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई पूरी तरह से बन्द है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






