बहराइच 07 जून। जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रचलित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डाे में सम्मिलित समस्त सदस्यों का उचित दर विक्रेताओं द्वारा शत-प्रतिशत ई-केवाईसी किया जाना है। माह जून 2024 में 08 से 25 जून 2024 तक होने वाले खाद्यान्न वितरण के दौरान समस्त लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी की जायेगी। श्री तिवारी ने बताया कि ई-केवाईसी हेतु राशन कार्डधारक/सदस्य को उचित दर दुकान पर जाकर ई-पॉस मशीन पर अपना अंगूठा लगाना होगा, जिसके पश्चात ही ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्डधारक प्रदेश की किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






