कोल्ड्रिक की दुकान पर बिकता पाया गया मादक पदार्थ
रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। रूपईडीहा मादक पदार्थ के बिक्री का हब बनता जा रहा है। हद तो ये है की इस समय रूपईडीहा में लगभग आधा दर्जन बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। जहा पर सिर्फ नसीली वस्तुओ की ही बिक्री होती है। इसी तरह के अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए औषधि विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भारत नेपाल सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा के नेशनल हाइवे 927 केवलपुर मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर व कोल्डड्रिंक की दुकान पर छापा मारा। लोगो को सुनने में आश्चर्य होगा कि रूपईडीहा में कोलड्रिंक की दुकान पर मादक पदार्थ बेचा जा रहा है। छापे के दौरान छानबीन में कोल्डड्रिंक की दुकान से प्रतिबंधित दवाओ सहित कुछ अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी की गई। औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि नगर पंचायत रुपईडीहा स्थित केवलपुर मोड पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर बिना लाइसेंस के 17 सीसी कोडिन सिरप और 2 पत्ता एनआरएक्स टैबलेट बरामद किया गया। जिसकी जांच में भी पुष्टि हुई है। ड्रग लाइसेंस इनके पास नहीं था जिसके बाद कार्रवाई की गई है। दुकान से 2 नमूने लिए गए हैं। जिन्हें कल न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार नानपारा सैलेश अवस्थी, औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण, आबकारी निरीक्षक विमल कुमार सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही। कुछ विश्वस्त सूत्रों और स्थानीय लोगो के मुताबिक छापे के दौरान सफेद पन्नी में चिप्पड़ टाइप का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






