रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा निवासी धीरज यादव (17) पुत्र छम्मू यादव 1 जून को मवेशियों को घास चराने घागरा नदी के तट पर गया था, कि प्यास लगने पर वह घाघरा नदी में पानी पीने लगा और तभी उसका पैर फिसलने से वह बीच धारा में बह गया था। गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के चलते कोई पता नहीं चल सका था। शनिवार सुबह आठवें दिन नदी के तट पर गए लोगों ने उसका शव उतराता देखा। जिस पर पुलिस और परिवार वालों को सूचना दी गई। सूंचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






