रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइघ। थाना पयागपुर के अंतर्गत पयागपुर बस स्टॉप पर सोमवार सुबह 9 बजे बाइक से टकराकर समाचार पत्र विक्रेता गोकुलानद मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने पहुंचाया स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर। मिली जानकारी के अनुसार गोकुलानद अपने साइकिल से समाचार पत्र वितरण पयागपुर बस स्टॉप पर कर रहे थे। इस बीच पीछे से अज्ञात बाइक चालक पहुंचकर जोरदार टक्कर मार दिया, जो मौके पर गिर कर घायल हो गए। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल समाचार पत्र विक्रेता को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






