रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय जांच समिति के सदस्य, अचानक मधवापुर गांव मे संचालित परिषदीय विद्यालय में पहुंच गए।
केंद्रीय जांच समिति के सदस्य के रूप में मौके पर जांच करने पहुंचे दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव रामानुज-डे व निदेशक उच्च शिक्षा भारत सरकार प्रियांक चतुर्वेदी ने विकास विभाग के अंतर्गत हुए कार्य में इंदिरा नगर का निरीक्षण करने के साथ-साथ शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय मधवापुर का गहन निरीक्षण भी किया।
मधवापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जहां समिति के सदस्यों ने छात्रों को बुलवाकर उनसे वार्तालाप की, तथा विद्यालय में संचालित शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी भी ली। इसी क्रम में जांच समिति ने विद्यालय के पुस्तकालय एवं विद्यालय में हुए शैक्षिक कार्य हेतु सुधार और पीएम पोषण के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन से कई प्रश्न छात्रों से किये और विद्यालय के किचेन गार्डन का विशेष तौर पर निरीक्षण किया। जांच समिति के सदस्य विद्यालय के छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ से बातचीत कर काफी प्रसन्न नजर आए। घने जंगल के समीप रह रहे अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने हेतु मौके पर मौजूद लोगो ने प्राथमिक विद्यालय मधवापुर की काफ़ी सराहना की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह, एआरपी अंशुल कुमार, जतिन रस्तोगी, सुनील प्रकाश चौधरी, वीरेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय मधवापुर के प्रधानाध्यापक नागेंद्र भगत सहित समस्त स्टाफ एवं अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/siraj-ahmad-scaled.jpg)
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/meraj-chunau-new-year-scaled.jpg)
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/siraj-ahmad-scaled.jpg)
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/meraj-chunau-new-year-scaled.jpg)
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/siraj-ahmad-scaled.jpg)
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/meraj-chunau-new-year-scaled.jpg)
![](https://bekhaufkhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/siraj-ahmad-scaled.jpg)