रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर माफी गांव में छत पर सो रहे लोगों पर देर रात जर्जर दीवार गिरने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मंगलवार की रात लगभग 3-4 बजे के मध्य रहीश अहमद के पड़ोसी मोहम्मद हुसैन पुत्र इंसान की जर्जर दीवार छत पर सो रहे लोगों के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने से रहीश (35), शरीफुन निशा (30), गुफरान (5), मिसवा (3) सहित पढ़ने के लिए रह रहा रहीश का भांजा इमरान (10) पुत्र कलीम निवासी ग्राम दोबहा निवासी रिसिया मलबे में दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को जरिये एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर सुबह 4.30 बजे डॉक्टर ने गुफरान, रहीश के भांजा इमरान को मृत घोषित कर दिया। जबकि दम्पति और पुत्री का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दम्पति व बेटी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया भगवानपुर माफी गांव निवासी रहीश और मोहम्मद हुसैन पुत्र इंसान का मकान आसपास है। मोहम्मद हुसैन का मकान दो मंजिला बना हुआ है। मकान पूरी तरह जर्जर है, जर्जर मकान की दीवार रहीश के छत पर गिरने के चलते हादसा हुआ है। मोहम्मद हुसैन पूरे परिवार के साथ बेगमपुर बाजार में किराए के मकान में रह रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






