रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज बाजार में स्थित तेल व्यापारी लल्लू और भाई कल्लू की दुकान पर ग्राम पंचायत जोत चांदपारा गांव निवासी पांचू उर्फ इब्राहीम (65) समान की खरीददारी करते थे। सामान की खरीददारी का 470 रूपये पांचू बकायेदार था। इसको लेकर बुधवार सुबह दुकानदार ने बकायेदार पांचू के घर एक व्यक्ति को भेजकर बकाया रूपये दुकान पर आकर देने की बात कही। जिस पर दोपहर में पांचू किराने की दुकान पर पहुंचा। इसी दौरान रूपये के लेनदेन को लेकर किसान और दुकानदार में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही दुकानदार सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से पांचू पर हमला कर दिया। इसके बाद गला दबा दिया, जिससे पांचू की हालत गम्भीर हो गयी और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अनिल कुमार सिंह और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






