रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। जनपद में मिट्टी की खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए बीती रात को उपजिलाधिकारी नानपारा के नेतृत्व में टीम, रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पहुंची। कई स्थानों पर पहुंची टीम को देख, लोग भाग गए। वहीं ग्राम देवरा में मौके से प्रशासन ने एक जेसीबी मशीन और पाँच ट्रेक्टर ट्रालियों को मय अवैध खदान मिट्टी सहित सीज किया है। नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के कड़े निर्देशन व उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में बनी टीम, बीती रात को, वह स्थानीय पुलिस टीम को लेकर देवरा गांव में पहुंचे, जहां धडल्ले से अवैध मिट्टी का खनन चल रहा था। टीम को देख खनन करने वाल अपनी मशीनों को छोड़कर वहां से भाग गए। मौके से एक जेसीबी मशीन और पाँच ट्रैक्टर ट्राली का जब्त किया गया है, और अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान बराबर चलता रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






