रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। भाजपा सांसद अशोक कुमार गौड़ ने शनिवार को अचानक मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर नाराजगी जताते हुए शिकायत और कार्यवाई की चेतवानी दी। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में शनिवार को सांसद डॉक्टर आनंद गोंड पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता की। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का लाभ मिलने के बारे में पूछा। कई मरीजों ने समय से इलाज न मिलने और डॉक्टर के उपस्थित न रहने की शिकायत की। साथ ही एक मरीज ने बाहर से दवा लिखने की बात कही। इससे सांसद नाराज हो गए। उन्होंने खामियों पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। सांसद ने कहा कि अगर दोबारा निरीक्षण में खामियां मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई, की चेतावनी दी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की बात कही। इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल रॉय, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कल्याण सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, ऋषभ तिवारी, अखिलेश यादव गोले व सीएमएस डॉक्टर एमएमएम त्रिपाठी, अस्पताल मैनेजर रिजवान अली और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






