रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र की ग्राम भगत पुरवा में रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर 50 वर्षीय महिला उषा देवी पर जानलेवा हमला बोलकर घायल कर दिया गया। सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में गांव के चार लोगों के विरुद्ध धारा 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार उषा देवी पत्नी तेजनारायन और दूसरे पक्ष के राम चरित्र के बीच जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था। आज अचानक जमीन विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमें उषा देवी उम्र 50 वर्ष के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल महिला को फौरन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर भर्ती कराया गया जहां हालत काफी चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में राम चरित्र सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






