बहराइच l नेपाल के पर्यटन मंत्रालय एवं नेपाल फोटो पत्रकार महासंघ द्वारा करनाली प्रदेश में स्थित रारा ताल सहित कई पर्यटक केदो के विकास एवं उनके महत्व के स्थलीय भ्रमण हेतु नेपाल के पत्रकारों, पर्यटन मंत्रालय एवं भारतीय पत्रकारों का एक दल इस समय पांच दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैlविभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए आज यह दल नेपाल के जिला मुगू में स्थित रारा ताल पहुंचाlइससे पहले भारतीय पत्रकार दल में शामिल बहराइच जिले के वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन की अचानक एक दिन पहले तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनका वहाँ उपचार किया गया एवं आज इमरजेंसी के तौर पर जिला मुगू एयरपोर्ट से नेपालगंज के लिए फ्लाइट से उन्हें रवाना किया गया l श्री हुसैन ने बताया कि उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर हैl मालूम हो कि भारतीय पत्रकार दल में लखनऊ एवं विभिन्न जिलों सहित बहराइच जिले के दो वरिष्ठ पत्रकार आनंद प्रकाश गुप्ता एवं केके सक्सेना भी शामिल हैं जो इस समय रारा ताल की प्राकृतिक घटाओं का लुत्फ़ उठा रहे हैं l श्री हुसैन ने नेपाल के पर्यटन मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने संकट के समय उन्हें फ्लाइट की सुविधा फौरन उपलब्ध करा कर उनके साथ बड़ी मेहरबानी की हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






