बिना हेलमेट चालकों को हेलमेट पहना, किया जागरूक
रिपोर्ट : रियाज अहमद
मिहींपुरवा बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशानुसार इन दिनों जनपद में विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्थगन चेकिंग अभियान के लिए सीओ स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीती शाम थाना मोतीपुर अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित कुड़वा मोड पर प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी की देखरेख में मोतीपुर पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की ओर से वाहन जांच के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी भी दी गई। पुलिस की ओर से नेशनल हाईवे स्थित कुड़वा मोड पर चलाए गए “वाहन जांच” के साथ “जागरूकता अभियान” को लोगो की ओर से काफी सराहा भी गया। इस दौरान चार पहिया वाहन सवार व्यक्तियों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई, तथा बाइक सवारों को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस दौरान जो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे उसे मोतीपुर पुलिस की ओर से हेलमेट पहना कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी गई।
चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष मोतीपुर दद्दन सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया के नेतृत्व मे यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। तकरीबन दो घंटे चले इस अभियान में वाहन चालकों को विभिन्न यातायात नियमों की जानकारी दी गई, तथा सभी से वाहनों की फिटनेस एवं अन्य कागजात मेंटेन रखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली हेतु कई गाड़ियों के चालान भी किए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






