थार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, टक्कर के बाद ड्रेन में उतरी बस
-श्योपुर से सुल्तानपुर की ओर आ रही बस में सवार थे 50 यात्री
सुल्तानपुर थाना क्षेत्र से 5 किमी आगे मोरपा रोड पर सोमवार को एक थार व निजी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें थार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कोटा रैफर किया गया है। हादसे के बाद बस चालक और खलासी दोनों फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि थार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वो उल्टी दिशा में घूम गई। टक्कर से संतुलन खोकर बस भी पास ही ड्रेन में उतर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद थार चालक को गंभीर अवस्था में कोटा रैफर कर दिया गया। जबकि बस यात्रियों को छुट्टी दे दी गई।
प्रत्यक्षदर्शी परमानंद मीणा ने बताया कि निजी बस एमपी के श्योपुर से सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। जबकि थार सुल्तानपुर से इटावा की तरफ जा रही थी। सुल्तानपुर से 5 किमी आगे मोरपा रोड पर दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद निजी बस ड्रेन में उतर गई। टक्कर के बाद बस में से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगीं। यात्री बस में से उतरने लगे। इधर टक्कर के बाद थार अपनी दिशा से दूसरी ओर मुड़ गई और आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई। एयर बेग खुलने से चालक बच गया।
हादसे की सूचना सुल्तानपुर पुलिस को दी गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस से कार चालक जतिन पुत्र रमेश निवासी केशवपुरा कोटा को सुल्तानपुर हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया।
दुर्घटना में अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। थार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया गया है। बस यात्रियों में से किसी का भी मेडिकल नहीं हुआ है।
-हरलाल मीणा, थानाधिकारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






