माली समाज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
माली समाज के लोगों ने पिछले दिनों हुए चौथमल सुमन के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों के साथ कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी से मुलाकात की।
समाजसेवी डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी ने बताया कि 24 अगस्त को कोटा के रानपुर में चौथमल सुमन पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमलावरों ने वृद्ध के दोनों पैर तोड़ दिए थे। घटना के 3 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर माली समाज के प्रबुद्धजन पीड़ित परिवार के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी से मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने रानपुर थानाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। संभागीय अध्यक्ष सुनील गहलोत के नेतृत्व में योगेश सुमन, समाजसेवी डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी, दिनेश सुमन, सूरज, बबलू सुमन, सोनू सुमन एवं समस्त परिजन प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






