Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 1:36:05 AM

वीडियो देखें

*महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, चितौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तीसरा दिवस नशा मुक्ति अभियान के रूप में मनाया गया*

*महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, चितौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तीसरा दिवस नशा मुक्ति अभियान के रूप में मनाया गया*

चितौड़गढ़, 23 दिसंबर 2024: महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के निर्देशानुसार *नशा मुक्ति अभियान* के रूप में समर्पित किया गया। शिविर की गतिविधियों की शुरुआत प्रातःकालीन व्यायाम एवं योग सत्र संयोजक डॉ . कंचन वर्मा द्वारा व्यायाम करवाकर की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बौद्धिक सत्र के दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य नीता लोट ने दीप प्रज्वलन एवं झंडारोहण कर सत्र का शुभारंभ किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्यगीत का सामूहिक गायन किया गया, जिसने पूरे माहौल को प्रेरणादायक बना दिया। सरस्वती वंदना मनीष पटवा द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो .पूनम शैरी ने मुख्य अतिथि नीता लोट का स्वागत किया । मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति, सदस्य नीता लोट ने महिलाओं की दशा व दिशा में सुधार के लिए एक क़ानूनी पहलुओं पर चर्चा की। स्वयंसेविका निवेदिता राठौड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वयंसेविका हेमलता धाकड़ ने प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की व मीनल व मंजू रैगर ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें प्रथम मीराबाई दल, द्वितीय महाराणा प्रताप दल व तृतीय पृथ्वीराज दल रहा।
सेगवा हाउसिंग बोर्ड में नशा मुक्ति से संबंधित जन जागरूकता रैली कर नशे से दूर रहने के लिए आग्रह किया।कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा व सी. पी. सैनी नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय चितौड़गढ़ से संविधान पार्क तक रैली निकाली गई। संविधान पार्क में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निर्मल देसाई ने सभी स्वयंसेवकों को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी दी एवं मूल अधिकारो व मूल कर्तव्यों की जानकारी के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन किया।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका कृष्णा वैष्णव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के स्वयंसेवक दल के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
यह शिविर युवाओं को सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *