चितौड़गढ़ 26 दिसम्बर 24 महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय,चित्तौड़गढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर में प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार शिविर सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहा है।
शिविर के छठे दिवस पर व्यायाम सत्र प्रो बालकृष्ण लड्डा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता युवा पत्रकार लक्ष्मण सिंह पारलिया ने पत्रकारिता में युवाओं के रोजगार के अवसर पर व्याख्यान दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास ने पंचवटी में जानें वाली जनजागरण एवं सर्वे रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
राजकीय किशोर गृह में बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष, प्रियंका पालीवाल ने बाल कल्याण समिति के माध्यम से किए जाने वाले बाल संरक्षण के कार्यों के बारे में स्वंमसेवको को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सदस्य नीता लोट एवं सीमा भारती ने सभी को बालकों के अधिकारो के विषय में जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में 1971के युद्ध के सैनानी नन्द लाल पंवार का निर्मल देसाई ने स्वागत किया। स्वतंत्रा सैनानी ने अपने अनुभव बालकों से साझा लिए।
हेमलता धाकड़ ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। जगदीश सुथार संगीत प्रतियोगिता में प्रथम रहे।
स्वंमसेवको ने आर्थिक सामाजिक सर्वे किया। जिससे सामाजिक सरोकार बढ़ सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कंचन वर्मा ने किया। प्रो चंद्र प्रकाश सैनी आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






