साहित्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी ने किया सम्मानित
कोटा। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की ओर से साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर चर्चित राष्ट्रीय कवि हलीम आईना को ‘सप्तम हाड़ौती गौरव सम्मान -2025 से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक केके शर्मा ‘कमल’ के अनुसार शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में हलीम आईना के कोटा से बाहर होने के कारण उनके मित्र गीतकार प्रेम शास्त्री ने यह सम्मान ग्रहण किया। चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्रीलाल दिव्य ने बताया कि हलीम आईना विगत चार दशकों से साहित्य सृजन में सेवारत हैं। उनके तीन कविता संग्रह प्रकाशित होकर चर्चित हो चुके हैं।अभी हाल ही में उनके सम्पादन में हास्य-व्यंग्य पर आधारित कविता संकलन ‘हास्य-व्यंग्य की जय हो!’ किताब गंज प्रकाशन से प्रकाशित होकर चर्चित हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






