महाविद्यालय में आज इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के तहत प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन स्वरूप स्कूटियां प्रदान की गई ।
श्री भूपेंद्र सिंह बडोली जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. हेमेंद्र नाथ व्यास की अध्यक्षता में संपन्न स्कूटी वितरण समारोह में 19 प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटियाँ प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य प्रो. व्यास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । स्कूटी वितरण समिति की प्रभारी डॉक्टर भारती वीरवाल ने इस योजना की जानकारी प्रस्तुत करते हुए सरकार की योजना एवं योजना की मंशा का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया । श्रीमती देवेंद्र कंवर प्रधान चित्तौड़ गढ़, श्री रघु शर्मा जिला महामंत्री श्री हर्षवर्धन सिंह रुद पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री श्रवण सिंह राव प्रदेश अध्यक्षीय कार्यालय प्रभारी , श्रीमती सिंपल वैष्णव प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा एवं श्री प्रवीण सिंह राव युवा नेता के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमान भूपेंद्र सिंह बडोली ने छात्राओं को बधाई दी साथ ही उन्हें सरकार द्वारा बालिका शिक्षाओं को प्रोत्साहन हेतु योजनाओं का लाभ लेते हुए और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया । समारोह की विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवेंद्र कंवर प्रधान चित्तौड़गढ़ ने बालिकाओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें यह संदेश दिया कि वे सदा से ही समाज और परिवार की अग्रणी भूमिका में रही है व नेतृत्व किया है अनुशासन और कार्य क्षमताएं बालिकाओं की बेहतर रही है अतः वे पुरुस्कार और बधाई की पात्र है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हर्षवर्धन रुद ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं को संदेश दिया कि वे श्रेष्ठ एकेडमिक उपलब्धियां के कारण इस सम्मान की हकदार हैं साथ ही और ऊंचाइयों की ओर बढ़कर अपना नाम रोशन करना है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू बालोत ने किया ।
समारोह में महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विद्यार्थी एवं लाभान्वित छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






