घोसुंडा दिनांक 26 जनवरी 25
राजकीय महाविद्यालय,घोसुंडा, चितौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया आयोजन में अतिथि घोसुंडा ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश भोई रहे। दिनेश भोई ने अन्तर विश्वविद्यालय में प्रतिनिधित्व करने वाले एवं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगता में भाग लेने वाले हैंडबॉल के खिलाडियों दिनेश जाट, राम लाल जाट, पंकज जाट, राहुल रावत, गोविन्द गुर्जर, बालू पुरबिया , दीपक बारहट अमित शर्मा, दीपक कलाल को सम्मानित किया। समारोह के अध्यक्ष प्रभारी घोसुंडा महाविद्यालय निर्मल देसाई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को 76 वे भारतीय गणतंत्र दिवस की बधाई दी। समारोह में भावना योगी एवं पुष्पा कुमावत एकल नृत्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में सम्मानित ग्राम के गणमान्य नागरिक शुभम सुखवाल, सोनू व्यास, गोपाल नायक, अर्जुन खटवानी, शेर मोहम्मद, प्रकाश कलाल, सुधीर वैष्णव, राकेश नायक जूनियर अभिताभ बच्चन महेन्द्र दमानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्ष पर्यन्त निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए सहायक कर्मचारी लीला देवी तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महिपाल चुंडावत को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के श्रेष्ठ विद्यार्थी विजय खटीक का अतिथियों के द्वारा अभिन्नदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितिका नायक ने किया । आभार मनोहर सिंह ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






