Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 2:53:43 AM

वीडियो देखें

लेहडा:सास बहू सम्मेलन मे महिलाओं को किया गया जागरूक

लेहडा:सास बहू सम्मेलन मे महिलाओं को किया गया जागरूक

जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक स्थित ग्राम सभा लेहडा के जरलहवा प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को सीएचसी अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर सास बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी एवं गांव की महिलाओं बालिकाओं सहित सास बहू उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन हेल्थ सुपरवाइजर देवेंद्र कुमार कन्नौजिया द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि आमजन को समझाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। एएनएम और आशा सहयोगिनियां खुल कर गांवों में रहने वाली सास बहुओं से चर्चा कर सास बहुओं को समझा रही हैं कि छोटा परिवार होने से क्या फायदे हो सकते हैं। वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं, किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं।साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें। महिला एवं पुरुष नसबंदी के बारे मे जानकारी दी गई।सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ,विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा उसके बाद कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के के बारे में जानकारी दी गई।गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे मे बताया गया।इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक और स्वास्थ्य सहायता दी जाती है। आशा एवं एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरणकरण करायें एवं सुरक्षित प्रसव के लिए अपने नजदीकी प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा मुफ्त सेवा सरकारी ऐंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं को जाएं एवं सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ उठाएं।कार्यक्रम मे उपस्थित सास बहू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से बीपीएम गणेश सिंह , एचईओ देवेंद्र कन्नौजिया , बीसीपीएम विनोद कुमार , अनवर हुसैन डीईओ, बीएएम चंद्र प्रकाश चौधरी , एएनएम नजमा खातून , एएनएम प्रियंका यादव ,शशि प्रभा श्रीवास्तव संगिनी
आशा बासमती, सरोज, तनु यादव, गोविंदी, गुड़िया रजिया एडब्लू डब्ल्यू सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *