महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी ब्लाक में स्थिति न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल बंगला चौराहा की छात्रा समा खातून ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की उत्तीर्ण व दो छात्र ने विद्या ज्ञान के प्रवेश परीक्षा में सुब्रत मणि त्रिपाठी महराजगंज जिले के तीसरे और प्रज्ञा दसवें रैंक उत्तीर्ण करके अपने गुरजनो और माता पिता का सम्मान बढ़ाया है।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने कहा की बच्चो को उत्तीर्ण करने में राजकुमार उर्फ महेश सर का काफी योगदान रहा । प्रबंधक द्वारा सुब्रत मणि त्रिपाठी और उनके अभिभावक को फूलों माला पहना के उन्हे सम्मानित किया गया । उसी क्रम में न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल की महिला शिक्षिका समीदा खातून ने सैनिक स्कूल और विद्या ज्ञान में पास हुए प्रज्ञा और समा खातून को माला पहना करके बधाई दी। इसी क्रम में कक्षाध्यापक अमजद अली, रेनू, आशीष जायसवाल , मुस्कान, माधुरी, अजय मौर्य, मनोज कुमार, आलोक,पूनम, प्रियंका सभी शिक्षको ने उत्तीर्ण बच्चो को ढेर सारी शुभकामनाए दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






