कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने रिवन काटकर व नारियल फोड़कर किया उद्घाटन।
गाजियाबाद। आईओसीएल कंपनी ने गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के एग्जिट के निकट एनएच -9 पर मसूरी में हापुड़ की तरफ जाते समय एक पेट्रोल पंप की आज से शुरुआत की है। इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया। इस अवसर पर पेट्रोल पंप के मालिक अभिनव सिन्हा ने मुख्य अतिथि सुनील शर्मा का बुके देकर स्वागत किया और अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने पेट्रोल पंप के मालिक अनुभव सिन्हा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुभव सिन्हा का यह पेट्रोल पंप का नया प्रतिष्ठान क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।
इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग, एमएलसी अश्विनी त्यागी, बसंत त्यागी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, सरदार एस पी सिंह, विजय मोहन, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, देवेन्द्र राय बबलू, सुनील कुमार राय, विरेन्द्र त्यागी पार्षद, प्रदीप त्यागी, अमित त्यागी पार्षद, बॉबी त्यागी, पत्रकार मनोज गुप्ता, पत्रकार आशित त्यागी, अधिवक्ता दीपक कुमार त्यागी, फिल्म अभिनेता व पत्रकार मोहित त्यागी, केडी त्यागी, आशीष चौधरी, नंदग्राम मंडल के अध्यक्ष हेमंत त्यागी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






