कांग्रेस ने इटावा लोकसभा सीट से टिकट देकर बीजेपी सांसद अशोक दोहरे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. दोहरे ने आज सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. राहुल गांधी ने बकायदा पार्टी के चिन्ह वाला अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया था. अशोक दोहरे टिकट कटने के चलते बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे. बीजेपी सांसद अशोक दोहरे ने आज दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार की. इस दौरान कांग्रेस के महासचिव और पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे. बीजेपी ने इटावा से अशोक दोहरे का टिकट काट दिया था. बता दें कि अस्सी लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने अभी तक 61 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और इनमें से पार्टी ने 12 सांसदों को टिकट देने से मना कर दिया है जबकि इनमें से दो सांसदों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इलाहाबाद से भाजपा के सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने सपा का दामन थाम लिया और पार्टी ने उन्हें बांदा से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया. इसी तरह बहराइच की भाजपा सांसद सावित्री बाई फूले ने कांग्रेस का झंडा थाम लिया और उन्हें पार्टी ने बहराइच से ही प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. इनके अलावा जिन प्रमुख सांसदों के टिकट भाजपा ने काटे उनमें फतेहपुर सीकरी के चौधरी बाबू लाल, कुशीगनर के राजेश पांडेय, कानपुर से मुरली मनोहर जोशी, बाराबंकी से प्रियंका रावत, शाहजहांपुर से केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, मिश्रिख (सु) से अंजू बाला, संभल से सत्यपाल सैनी शामिल हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






