कोल्हुई कस्बे में बीते दिनों सना ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के मामले में अपने कार्य में लापरवाही बर्तने के कारण एसपी में हलके के दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों सिपाहियों की ड्यूटी क्षेत्र में लगाई गई थी, लेकिन उनके द्वारा क्षेत्र में लापरवाही बरती गई थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। कोल्हुई पुलिस थाने के ठीक पीछे बड़हरा इंद्रत्त के हाजी कलाम अहमद के ज्वेलर्स कि दुकान मे बीते 17 फरवरी की रात चोरों ने सेंध लगाकर 20 लाख रुपए कीमत का सोना चांदी व 50 हजार रूपए के नगदी चुरा लिए थे। मामले में आईजी रेंज गोरखपुर राजेश सिंह मोदक ने घटने का जायजा लेकर उसका पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था। महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कार्य में लापरवाही के कारण दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






