बहराइच-सीमावर्ती जनपद बहराइच के कस्बा बाबागंज में संचालित माँ राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय पर आज पर्यवारण दिवस के अवसर पर ट्रस्ट संचालक शिवपूजन सिंह के नेतृत्व में कस्बे व गांव से आये हुए लोगों को सेनेटाइजर व मास्क व कोरोना किट के साथ पेड़ के पौधे वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपूजन सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहोत ही खतरनाक रही है।इसलिए हम सभी को जागरूक रहने की जरूरत है।इसलिए आज ट्रस्ट की तरफ से आप सभी लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है।आप सभी लोगों से अग्रह है कि मास्क का अवश्य प्रयोग करें।इस मौके पर समाज सेवी व नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी जे०पी सिंह, पूर्व प्रधान भानू सिंह,पूर्व प्रधान इरशाद अली छेदे खान दस्तगीर राजेश सिंह, विशेष सिंह,गुलामवारिस सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता व प्रमुख पद के प्रत्याशी ने कार्यक्रम में आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






