बहराइच 24 दिसम्बर। निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को तहसील पयागपुर परिसर में कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, तहसीलदार मुकेश वर्मा, नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा के साथ तहसील के पयागपुर ग्राम भगतपुरवा, काशीजोत, सचौली, कांधीकुईया, भूपगंज, कोट बाजार, रूकनापुर व झाला तरहर 195 जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश है कि निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के लिए कम्बल का वितरण किया जाय। कम्बल वितरण शिविर के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






