समाज में जारी रूढ़िवादी कुरूतियों को खत्म करने पर दिया जोर
बैठक में तहसील स्तर पर बैरवा समाज का सर्वे किए जाने पर भी की चर्चा
कोटा। इटावा में रविवार को तहसील अध्यक्ष एवन बैरवा की अध्यक्षता में बैरवा समाज की बैठक सम्पन्न हुई। जिसका संचालन हेमराज बैरवा ने किया।
बैठक में समाज द्वारा 30 दिसम्बर 2023 को लगाए गए रक्तदान शिविर आयोजन में हुए खर्चे के आय-व्यय का ब्यौरा रक्तदान समिति कोषाध्यक्ष द्वारा पेश किया गया। बैरवा समाज के उत्थान के लिए समाज में चल रही रूढ़िवादी कुरूतियों को खत्म करने और समाज को शिक्षा के लिए जागरूक करने के अभियान चलाने और समाज को संगठित करने का कार्य करने के लिए पीपल्दा तहसील स्तर पर बैरवा समाज का सर्वे किए जाने पर पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैरवा समाज मृत्यु भोज करने की प्रथा को बन्द करने और किसी प्रकार की पिंड प्रधान नहीं करने का पीपल्दा तहसील में बैरवा समाज द्वारा अभियान चलाया जाने पर विस्तार से चर्चा की। समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए श्री बैरवा समाज पंचायत द्वारा निःशुल्क शिक्षण संस्थान चलाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। श्री बैरवा समाज पंचायत इटावा द्वारा हर माह समाज की विस्तारित मीटिंग बुलाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में इन्होंने दिए सुझाव
अध्यक्ष एवन बैरवा ने बताया कि बैठक में लेखराज अमरपुरा, ओमप्रकाश बैरवा, बाबूलाल गोगड़िया, रामेश्वर बैरवा, मुरारीलाल बैरवा रामचरण बैरवा ने समाज को संगठित होकर संघर्ष के रास्ते पर बढ़ने के सुझाव रखे। साथ ही समाज के समस्त बन्धुओं व परिवार के सभी व्यक्तियों ने देवीशंकर बैरवा की स्वर्गीय माताजी गोबरीबाई को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
बैठक में ये रहे मौजूद
श्री बैरवा समाज पंचायत इटावा के प्रेस प्रवक्ता अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक में हेमराज गोगड़िया, मोहन बिहारी बैरवा, चेतन कुमार बैरवा, मनीष कुमार, ओमप्रकाश बैरवा पार्षद, अशोक कुमार, जयप्रकाश, शेरू बैरवा, महेश कुमार गोगड़िया पार्षद, रिंकू बैरवा, राकेश कुमार गोगड़िया पार्षद, यतीश कुमार बैरवा सहित अन्य कई पीपल्दा इटावा क्षेत्र के समाजबंधु उपस्थित रहे।
छात्रावास के लिए दिए 51 हजार
मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बांगरौद निवासी रामरतन बैरवा की धर्मपत्नी का स्वर्गवास होने पर उन्होंने व उनके पुत्र देवीशंकर ने मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लेकर समाज में जागरूकता लाने के लिए बैरवा समाज के छात्रावास निर्माण के लिए समाज अध्यक्ष एवन कुमार, हेमराज अध्यापक, ओमप्रकाश वर्मा, बाबूलाल गोगड़िया को 51 हजार रुपए की राशि का चैक भेंट कर समाज में मृत्यु भोज पर रोक लगाने की पहल की। देवीशंकर बैरवा हाल मुकाम इटावा का सम्पूर्ण परिवार मौजूद रहा। उनकी इस पहल पर बैरवा समाज समिति तहसील पीपल्दा इटावा ने उनका आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






