कोटा। कोटा में हाड़ौती की पहली फुल मैराथन 11 फरवरी को आयोजित होगी। शुक्रवार को रोटरी बिनानी सभागार में इसकी घोषणा व पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मैराथन का नाम रोटरी तिरंगा रन होगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि इस तिरंगा रन का हमारा उद्देश्य शिक्षा से वंचित और पिछड़े बच्चों को पुनः शिक्षा उपलब्ध करवाना और विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।
सचिव दीपक मेहता ने बताया कि कोटा युवाओं का शहर है और यहां युवाओं से जुड़े आयोजन होने चाहिए, जो यहां की जिंदादिली को प्रदर्शित करते हैं। विशेषकर यहां के कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए हाड़ौती की पहली फुल मैराथन करवाई जा रही है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर मृगेश गुप्ता व डॉ सुबोध जैन ने बताया कि शहर में अब तक सिर्फ हॉफ मैराथन का आयोजन ही हुआ है। यह पहली बार है जब फुल मैराथन करवाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं। इस मैराथन में 42 किमी रन के साथ-साथ 21 किमी की हॉफ मैराथन, 10 किमी की टाइम्ड रन और 5 किमी की फैमिली एण्ड फन रन भी होगी। फिजिकल रन के साथ वर्चुअल रन भी करवाई जाएगी। इसकी शुरुआत श्रीनाथपुरम स्टेडियम से होगी। रोटरी तिरंगा रन में राजस्थान ही नहीं वरन देश के विभिन्न राज्यों के धावक शामिल होंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए महिला, पुरुष, युवा सभी में उत्साह दिख रहा है। कुछ बुजुर्ग भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वस्थता से जोड़ना तथा नियमित वॉक के लिए प्रेरित करना है। स्वस्थता को समर्पित किए जाने वाले इस आयोजन से जोड़ने के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रजिस्ट्रेशन शुल्क में विशेष छूट दिए जाने का भी प्रावधान किया जाएगा। विद्यार्थियों में उत्साह को देखते हुए उन्हीं के अनुरूप कार्य किए जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






