इटावा के जन संगठन लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाएंगे भगतसिंह का बलिदान दिवस
वामपंथी विचारधारा से जुड़े जन संगठनों और पार्टी सदस्यों की संयुक्त बैठक में लिया निर्णय
कोटा। इटावा के वार्ड नं 6 गैंता रोड स्थित मजदूर किसान भवन में वामपंथी विचारधारा के जन संगठनों और पार्टी सदस्यों की संयुक्त बैठक सीटू सदस्य कामरेड प्रेम पेंटर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 23 मार्च को भगतसिंह के बलिदान दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बैठक में शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू के 93 वें शहादत दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाकर अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाने के लिए किए गए उनके संघर्ष और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 22 मार्च को रात 8 बजे मजदूर किसान भवन गैंता रोड पर विचार गोष्ठी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 23 मार्च को नौजवान सभा के नेतृत्व में सुबह 5 बजे इटावा नगर में प्रभातफेरी निकालने के बाद दोपहर 12.30 बजे मजदूर-किसान भवन से लोकतंत्र बचाओ रैली निकाली जाएगी। रैली मुख्य बाजार से शुरू होकर पीपल्दा रोड स्थित भगत सिंह स्मारक पर पहुंचेगी। जहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माला पहनाकर सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वक्ता शहीद क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।
रैली में शामिल होने की अपील
बैठक को संबोधित करते हुए माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, नौजवान सभा संयोजक रमेश चन्द महावर ने क्षेत्र के युवाओं, नौजवानों, छात्रों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और लोकतंत्र व संविधान में आस्था रखने वाले लोगों से ज्यादा से ज़्यादा संख्या में 23 मार्च को सुबह 5 बजे प्रभातफेरी और 12.30 बजे लोकतंत्र बचाओ शहीद भगत सिंह शहादत दिवस रैली में शामिल होने की अपील की।
बैठक में ये रहे मौजूद
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बैठक में सीटू यूनियन अध्यक्ष देवीशंकर महावर, अमोलक चन्द, गोपाल लाल, द्वारका प्रसाद, किसान सभा अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, कमल बागडी, चेतन प्रकाश, कामरेड दुलीचन्द आर्य, नौजवान सभा सदस्य रवींद्र कुमार गोगड़िया, एहसान मोहम्मद, रविप्र काश, सुरेश कुमार, छोटूलाल, सत्यनारायण सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






