गुंजल, बिरला व नागर सहित श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर किया स्वागत
कोटा। कोटा में रविवार को होली पर्व पर बांके बिहारी भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा का बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए प्रह्लाद गुंजल, कोटा उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। संकीर्तन परिक्रमा में दर्जनों झांकियां शामिल हुईं। श्रद्धालु गुलाल, फूल उड़ाते हुए चल रहे थे। संकीर्तन यात्रा में मेवा, मिष्ठान, पेठा, कचोरी, फल वितरित किए गए। राधा-कृष्ण की झांकियां सजाई गईं। हजारों की तादाद में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। जिन पर फूलों की बारिश की गई। श्रद्धालु राधा-कृष्ण के संग नृत्य करते दिखे। परिक्रमा के साथ दर्जनों भजन मंडलियां चल रही थी। यात्रा परशुराम सर्किल, इंद्र विहार, महावीर नगर द्वितीय, महावीर नगर तृतीय, रंगबाड़ी रोड होते हुए निकाली गई। जो कि दस बजे तक बांके बिहारी मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा के स्वागत के दौरान प्रह्लाद गुंजल और ओम बिरला आमने-सामने नजर आए। बिरला व ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर एक साथ थे। जबकि गुंजल अपने समर्थकों के साथ उनके सामने की तरफ थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






