बपावर के पास परवन नदी में हुआ हादसा, रंगों के पर्व पर परिवार में छाया मातम
कोटा। कोटा जिले के बपावर थाना क्षेत्र में स्थित परवन नदी में नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार खड़िया पंचायत के उमरदा गांव निवासी तीनों बच्चे होली खेलने के बाद नदी पर नहाने गए थे। काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को तलाश कर शव नदी में से बाहर निकाले। सूचना पर बपावर थाना पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में लखन किराड़ 08 वर्ष, पपीता 06 वर्ष और अभिषेक किराड़ 11 वर्ष हैं।
प्रशासन की अपील को किया दरकिनार
होली से पूर्व जिला कलक्टर ने हर थाने में सीएलजी बैठकों के जरिए लोगों को नदी, नहरों व तालाबों से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए थे। हर थाने में पुलिस ने सीएलजी बैठकों का आयोजन कर लोगों से समझाइश की थी। लेकिन प्रशासन की अपील को दरकिनार कर परिजनों ने बच्चों को नहाने के लिए नदी में जाने दिया। नतीजे में रंगों के त्यौहार पर परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई।
आपस में भाई-बहन थे तीनों बच्चे
तीनों मृतक बच्चे रिश्ते में आपस में भाई-बहन बताए जा रहे हैं। जिनमें लखन व पपीता दोनों सगे भाई-बहन हैं। जबकि अभिषेक चचेरा भाई बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






