कोटा। इटावा के गैंता रोड स्थित मजदूर किसान भवन में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू तहसील कमेटी इटावा पीपल्दा के सदस्यों की रविवार को रात 8 बजे आवश्यक बैठक रखी गई है।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सीटू कि संविधान के अनुसार सभी ट्रेड यूनियनों और मजदूर यूनियनों का सम्मेलन हर 3 साल में होता है। जिसमें आय व व्यय का ब्यौरा पेश किया जाता है। यूनियन द्वारा मजदूरों और आमजन के हित में किए गए संघर्षों से हासिल लाभों को मजदूरों के समक्ष रखा जाता है। साथ ही यूनियन की सदस्यता का विवरण प्रस्तुत कर सदस्यता के अनुसार तहसील कमेटी का गठन भी सभी मजदूरों की सहमति से किया जाता है। पुराने पदाधिकारियों की जगह नए पदाधिकारी शामिल करने से पूर्व पुराने साथियों को पद छोड़ने पर अपना स्पष्टीकरण देना पड़ता है। इन सब विषयों पर चर्चा करने के लिए और तहसील सम्मेलन कराने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा करने के लिए रविवार रात 8 बजे गैंता रोड मजदूर किसान भवन में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू तहसील कमेटी इटावा पीपल्दा के सदस्यों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है। सीटू महामन्त्री मुरारीलाल बैरवा ने सभी सदस्यों से मीटिंग में पहुंचने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






