रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रेंज कतर्नियाघाट अंतर्गत ग्राम सभा आम्बा गावँ में जंगली हाथियों की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। बीती रात को जंगली हाथी आम्बा गावँ में पहुच गया, जो गांव निवासी बकरीदी के खेत से होकर बहराइच निवासी तारीक बेग के फार्म हाउस का तार फेंसिंग को तोड़कर घुस गया। अचानक जंगली हाथी की आमद से लोग सतर्क हो गए, गांव के सभी ने हाका लगाना शुरू किया। लेकिन गांव के लोगों के चिल्लाने और हाका लगाने का कोई असर जंगली हाथियों पर नहीं दिखा। इस दौरान करीब आधे घंटे तक डटे रहने के बाद हाथी खुद जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने हाथियों की दस्तक की खबर वन विभाग व गजमित्रों को देते हुए उनसे गांव के लोगों की सुरक्षा की मांग की है,,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






