रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, मंत्री नरेंद्र कश्यप और सांसद अतुल गर्ग ने दिया साथ देने का भरोसा
अफोर्डेबल हाउसिंग के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर भी हुई चर्चा
कौशाम्बी। ग़ाज़ियाबाद, नोएडा और लखनऊ के साथ प्रदेश के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है। जरूरत है कि कुछ ऐसे कदम उठाए जाएं जिनसे इसे देश का सबसे बेहतर शहर बनाया जाए। क्रेडाई का ये कॉन्क्लेव सरकार और डेवलपर्स के बीच कोऑर्डिनेशन बढ़ाने के लिए बहुत बेहतर कदम है। ये बातें ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने क्रेडाई कॉन्क्लेव 2025 ” गाज़ियाबाद @2030- सोच, चुनौतियां और उम्मीदें में कहीं। कॉन्क्लेव में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, ग़ाज़ियाबाद के विकास, एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन और लोगों को घर देने में क्रेडाई की भूमिका, और 2035 में ग़ाज़ियाबाद आदि विषयों पर चर्चा की गई। कॉन्क्लेव में प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, मेरठ मंडल आयुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर, डीएम ग़ाज़ियाबाद दीपक मीणा, जीडीए वीसी अतुल वत्स, डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर अनिल कुमार सिंह, डीसीपी निमिष पाटिल, चीफ इंजीनियर नगर निगम एनके चौधरी, डीएलसी ग़ाज़ियाबाद अनुराग मिश्रा आदि ने शिरकत की।
कॉन्क्लेव का आयोजन कौशाम्बी के होटल रेडिसन में क्रेडाई गाज़ियाबाद की ओर से किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि दिल्ली का सरोजिनी नगर और मुम्बई का भिवंडी बाजार री डेवलपमेंट के ऐसे उदाहरण हैं जिनमें पुराने विकास को तोड़कर बेहतर नई कॉलोनी बसाई जा रही है। वह आज यहां से निकलकर इसी तरह के प्लान को ग़ाज़ियाबाद में लागू करने की कोशिश करेंगे जिससे यहां की अवैध कालोनियों को खत्म कर प्लांड शहर बनाया जा सके। क्रेडाई ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष विपुल गिरी ने कहा कि सरकार और रियल एस्टेट सेक्टर के बीच इस कॉन्क्लेव से एक पुल का निर्माण हुआ है। इस कॉन्क्लेव के पीछे सिर्फ एक ही लक्ष्य है ग़ाज़ियाबाद का सुनियोजित विकास और आज जिस तरह से सरकार के मंत्रियों से आश्वासन मिला है, उम्मीद है कि जल्द ही बेहतर ग़ाज़ियाबाद देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि एलिवेटेड रोड, रैपिड ट्रेन, मेट्रो जैसी चीजों ने ग़ाज़ियाबाद को देश के बेहतरीन शहरों में से एक बना दिया है लेकिन आज की कॉन्क्लेव से विकास का एक नया रास्ता निकलेगा। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि ऐसे नियम कानून बनने चाहिए जिससे स्लम कम हों और बेहतर शहर बनें। इसके लिए रियल एस्टेट के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बेहद जरूरी है। इस दौरान जीडीए सचिव आरके सिंह, क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़, गौरव गुप्ता, पंकज कुमार जैन, राकेश अग्रवाल, पीसी गुप्ता, राघव गर्ग, प्रवीण त्यागी और गिताम्बर आनंद आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






