अहिंसा,संयम और तप के विलक्षण प्रयोग से आत्मा भावित होना तय – मुनि प्रसन्न कुमार
“जनभावना भक्ति प्रबल हो तो अनहोनी भी होनी में बदल जाती है भाग्य,पुरुषार्थ और नियति में पुरुषार्थ प्रबल होने से पुरुषार्थ की विजय हुई तथा चातुर्मास मिलने की निराशा आशा में बदल गई । चातुर्मास में साधु साध्वियो के प्रवास से कई आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं । जहां विराजते हैं उस क्षेत्र में मंगल ही मंगल होता है । जप, तप, आराधना से नगर में पवित्र वातावरण एवं कई प्राणियों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। संयम त्याग के द्वारा अहिंसा तथा इंद्रिय संयम से इंद्रिय विजय की साधना होती है । आवश्यक है व्यक्ति समय निकालकर संतों के समीप आए और उनके सानिध्य का लाभ लें।” उपयुक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमण के प्रबुद्ध शिष्य मुनि प्रसन्न कुमार अपने सहवर्ती संत मुनि धैर्य कुमार के साथ गंगापुर नगर में चार्तुमासिक प्रवेश के पश्चात आयोजित स्वागत सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय कालू कल्याण कुंज में व्यक्त किया ।
अपने उद्बबोधन में “मुनि श्री धैर्य कुमार ने कहा कि गंगापुर का स्थान ऐतिहासिक है जहां दो-दो आचार्य का समागम हुआ इस चातुर्मास को आप ऐतिहासिक बना सकते हैं यह आप पर निर्भर है यहाँ अध्यात्मिक की गंगा बहानी है ,उसमें अपने आप को अभिसिंचित करना है।
ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा भिक्षु अष्टम के उच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें संयोजिका ऐश्वर्या मेहता ने मुनी श्री के प्रवेश पर प्रसन्नता व्यक्त की।
तेरापंथ समाज की ओर से मुनिश्री का स्वागत करते हुए सभा के अध्यक्ष प्रकाश बोलिया एवं मंत्री रमेश हिरण ने मुनिश्री को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया ।
महिला मंडल की सदस्यऒ द्वारा मुनि श्री के स्वागत में मधुर गीतिका का संगान हुआ । कार्यक्रम में रेल मगरा सभा अध्यक्ष मुकेश मेहता, महासभा सदस्य अनिल चंडालिया ,अंकित मेहता ,महिला मंडल मंत्री प्रीति रांका, अणुव्रत मंच से निधि महता ,सपना नौलखा,हीर व विहा महता इत्यादि ने गीतिका व वक्तव्य के माध्यम से मुनि श्री का भाव भरा स्वागत किया तथा चातुर्मास को सफल बनाने का विश्वास दिलाया।
इससे पूर्व स्थानीय बस स्टैंड स्थित अर्हम विला से अभिवंदना रैली का प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गों का स्पर्श करते हुए कालू कल्याण कुंज भवन में पहुंची । इस कार्यक्रम में समीप प्रति क्षेत्र नांदसा, आमली, कुंवारिया, रेलमगरा, देवरिया इत्यादि स्थानों से बड़ी तादाद में श्रावकों का का आगमन रहा। मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






