लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर आ रहे एग्जिट पोल के परिणामों ने देश की सियासी फिजाओं को और गर्म कर दिया है. लगभग सभी एक्जिट पोल एनडीए को स्पष्ट बहुमत देते हुए फिर एक बार मोदी सरकार का ऐलान करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ पोल ऐसे भी हैं जिनके नतीजों के मुताबिक एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े से पहले ही ठिठक सकता है और सरकार बनाने के लिए बीजेपी को कुछ अन्य सहयोगी दलों की जरूरत हो सकती है. इसी कड़ी में चुनावी सर्वे करने वाली कंपनी रेनेमा एवं अनादी ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल जारी किया. रेनेमा एवं अनादी कंपनी के एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 255 सीटें मिलने की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के खाते में 135 सीटें आ सकती हैं जबकि अन्य को 153 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. बता दें कि ये एग्जिट पोल के नतीजे हैं, असली परिणाम 23 मई को आएंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






