दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर हमला हुआ है. केजरीवाल पर एक अनजान शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंका. इस हमले में अरविंद केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लंच के लिए अपने चेंबर से निकल कर घर जा रहे थे, इसी दौरान हमला करने वाला शख्स बात करने के बहाने करीब आया.हमला करने वाले शख्स अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हमलावर की उम्र 42 साल के आस पास बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोली मारने की भी धमकी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कहा कि मैंने फेसबुक पहले ही हमला करने की जानकारी दी थी. हमले के बाद दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली सचिवालय में अंदर जाने के लिए किसी को भी कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सवाल है कि हमला करने वाला शख्स अपने साथ मिर्ची पाउडर लेकर मुख्यमंत्री के पास कैसे पहुंच गया?
इस बीच अरविंद केजरीवाल पर हमले का सीसीटी वीडियो सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबित आरोपा का कहना है कि वो केजरीवाल से मिलने गया था और उसका मकसद मिर्ची पाउडर से हमला करना नहीं था. लेकिन जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी पहले केजरीवाल के पैर छूने के लिए झुकता है और फिर अचानक मिर्ची पाउडर से हमला कर देता. इस धक्कामुक्की में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया.सीएम को सुरक्षा ना देने पाने वाली पुलिस पर धिक्कार: सुनीता केजरीवाल
केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने हमले के लिए दिल्ली पुलिस की चूक को जिम्मेदार ठहराया है. सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”धिक्कार है ऐसी पुलिस पर, जिनके बच्चों और परिवार के लिए दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार रही है और वही पुलिस बीजेपी के कहने पर अपने मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर पाती.”दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं: राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी नेता
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा ने एबीपी न्यूज से कहा,”मैं इस घटना का चश्मदीद गवाह हूं, आज दोपहर में मैं भी उनके साथ मौजूद था वो थोड़ा आगे चल रहे थे. इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया और चश्मा छीना और आंख में मिर्ची पाउडर फेंकने का काम हुआ है. ये पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री पर इस तरह का हमला हुआ है, पिछले साढ़े तीन साल में कई बार उन पर हमला हो चुका है या फिर हमले की कोशिश की गई है. इससे साफ है कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा रही है. सुरक्षा में हुई इस चूक के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों के पर कार्रवाई होनी चाहिए.”मैं तो हैरान हूं अभी तक अरविंद जी ने मोदी जी का नाम नहीं लिया, मुझे लगता है कि थोड़ी देर में वो ट्वीट करेंगे कि ये मिर्ची पाउडर मोदी जी ने भेजा है. हर विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर हमला होता है, मुझे लगता है कि खुद को बेचारा दिखाना के लिए वो हमला करवाते हैं. इसका प्रमाण है कि केजरीवाल पर हमला करने वाले लगभग पांच लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. केजरीवाल ने अभी तक हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं करवाते. तेजिंदर पाल बग्गा जहां हमले को केजरीवाल की साजिश करार दे रहे हैं वहीं दिल्ली बीजेपी के सह प्रभारी तरुण चुग ने हमले को गलत बताया है. तरुण चुग ने कहा कि हमला चाहे मनोज तिवारी पर हो या मुख्यमंत्री पर गलत है. लोकतंत्र में हमला नहीं होना चाहिए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






