जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज सीएचसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 करोना वैक्सीन टीकाकरण की बटन दबाकर उद्घाटन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लगाया गया इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगा पहली वैक्सीन गई लोहार सत्य देवी को लगाया गया तथा दूसरा व्यक्ति सुभावती देवी को लगाया गया उसके बाद आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम रखा गया उसके बाद आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया सीएससी प्रभारी डॉ संतोष कुमार दुबे ने बताया कि तो स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था जो शाम शनिवार 4:00 बजे तक 62 स्वास्थ्य कर्मियों में वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा लक्ष्य तक पहुंचने के लिए टीम अग्रसर है चिकित्साधिकारी डॉक्टर गिरीश चंद सहित, फार्मासिस्ट राजेश पांडेय, आशा, आंगनवाड़ी, ANM एवं अन्य को टीका लगा
ड्यूटी पर (ANM- शीबा, रेखा देवी, सीमा), विनोद कुमार बीसीपीएम, राहुल सिंह (यूनिसेफ), मनोज (डबलू.एच.ओ.), इंद्रेश, अर्चना बॉथम, सुरेखा शर्मा आशा,राहुल सिंह यूनिसेफ़ (धनंजय खड़वार, विनीता यादव – पुलिस कांस्टेबल) आदि ड्यूटी पर थे।
बृजमनगंज सीएचसी पर आज से हुआ करोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ

महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट