नगर पालिका परिषद स्थित संजीवनी होमियो क्लिनिक गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां न सिर्फ 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ बल्कि उन्हें मुफ्त में इलाज भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने किया। क्लिनिक संचालिका डॉक्टर ज्योत्सना सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य में होम्योपैथी चिकित्सा मील का पत्थर साबित हो रहा है। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति गंभीर से गंभीर रोगों से लोगों को निजात मिल रही है। इसके पूर्व शिविर में लोगों का वितरण का कार्य पूरा हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, गणेश शंकर, विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, पशुपति नाथ तिवारी, अखिलेश्वर राव, विनोद राव,दुर्गेश सिंह, दिनेश सिंह, अंकित राव, शक्ति शरण पाठक, अनुपम दुबे, डॉ धीरज सिंह, डॉ प्रभात चंद्र राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






