कल से प्रयागराज के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से चलेंगी 380 बसें…
मौनी अमावस्या और बसंतपंचमी को प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज विभिन्न रूटों पर बसें चालाएगा। निगम ने गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न शहरों और कस्बों से 380 बसें चलाने की योजना बनाई है।
मौनी अमावस्या 11 और बसंत पंचमी का स्नान 16 फरवरी को पड़ रहा है। ऐसे में परिवहन निगम ने 9 से 17 फरवरी तक इन बसों को चलाने का निर्णय लिया है। अमावस्या और पंचमी के अलावा 27 फरवरी को पड़ने वाली माघी पूर्णिमा और 11 मार्च को पड़ने वाले महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए भी 180 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा 50 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। इन बसों की तैयारी भी अभी से शुरू हो गई है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार मुख्यालय लखनऊ के दिशा-निर्देश पर बसों की तैयारी शुरू कर दी गई है। बसों के निर्बाध संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बसों को पूरी तरह से दुरुस्त और सैनेटाइज करने के बाद ही संचालित किया जाएगा।
चलने वाली बसें
गोरखपुर रेलवे बस डिपो से 70, रुद्रपुर से 25, देवरिया से 25, कसमया से 10, लार से 05, कौड़ीराम से 15, महराजगंज से 10, बासगांव से 25, खजनी से 25, गोला से 35, सिकरीगंज से 25, उरुवा से 20, सिद्धार्थनगर से 08, शोहरतगढ से 02, बांसी से 25, खलीलाबाद से 10, बस्ती से 35 और मेंहदावल से 10 बसें चलाई जाएंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






