कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के कैंपियरगंज पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव आशीष कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में तथा भारतीय किसान यूनियन संगठन मंत्री जगराम चौधरी उत्तर प्रदेश की मौजूदगी में किसानों के काले कानून को केंद्र सरकार द्वारा वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन के बाहर किया गया धरने के दौरान जमकर नारेबाजी की गई किसानों को उनका हक दिलाने हेतु संबंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सुमित सिंह को सौपकर अपनी बातों को रखा। आशीष कुमार अग्रहरी ने महामहिम राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे हुए किसानों के समर्थन में कृषि विधिक 2020 वापस लेने के संबंध में अपनी मांग को रखा। भाकियू उप्र के संगठन मंत्री जगराम चौधरी ने कहा कानून किसान संगठनों से विचार-विमर्श करके ही बननी चाहिए ताकि किसान और सरकार के बीच पारदर्शिता बनी रहे सरकार को जबरन अपना कानून थोपना किसानों के साथ घोर अन्याय है जिसको देश का किसान कभी भी स्वीकार नहीं करेगा उन्होंने कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य संर्वधन और सरलीकरण 2020 कृषि सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020 को वापस करने की मांग की है। किसानों के द्वारा प्रदर्शन होने की सूचना पर थाना अध्यक्ष कैंपियरगंज नवीन कुमार सिंह, रवि कुमार नकहा स्पेक्टर आरपीएफ, जीआरपी एसआई आनंदनगर जितेंद्र यादव,आरपीएफ चौकी इंचार्ज आनंद नगर सीपी यादव,जीआरपी इंटेलिजेंस सहित रेलवे के अधिकारी व कैंपियरगंज पुलिस नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव एसएसआई, राजेश गुप्ता एसआई,एसआई अतुल कुमार तिवारी,एस आई सर्वेसराय,रितु यादव महिला पुलिसकर्मी,चंद्र भूषण सिंह,सतीश प्रताप सिंह, अरविंद गिरी सहित भारी संख्या में आरपीएफ जीआरपी पुलिस बल एवं स्थानीय कैंपियरगंज थाने से पुलिस बल एवं तहसील प्रशासन भारी संख्या में मौजूद रहे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी मौजूद रहे। दूसरे ज्ञापन में रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर मंडल को दिए ज्ञापन मे भाकियू नेता से अभद्रता करने वाले रेलवे कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्रवाई करने के लिए स्टेशन अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया
मांग करने वालों में तहसील अध्यक्ष राजीव यादव,सुधीराम मौर्य,छोटेलाल मनोरमा,निर्मल, पलटन प्रजापति,इंद्रेश राव, रामबरन मौर्य,ननकू भारती,मिश्री लाल राजभर,संतोषी निषाद, संतोषी साहनी,सरोज,महेश सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन सतर्क रहें जिसमें नायब तहसीलदार,थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह कैंपियरगंज,एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,राजेश कुमार गुप्ता,अतुल कुमार तिवारी, गोविंद यादव,बृजेंद्र गुप्ता, अवनीश यादव मौजूद रहे।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






