रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच शहर के दरगाह शरीफ में अनारकली रोड पर गंदगी का अंबार देखा जा सकता है जो कि स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है ।
यहां तक कि नगर पालिका प्रशासन की नाकामी के कारण पूरे शहर वासियों को तरह तरह की बीमारियों का सामना भी करना पढ़ रहा है।
आपको बता दें कि बहराइच शहर में सफाई के लिए पर्याप्त इंतजाम होने के बाद भी गंदगी का दाग है कि धुलने का नाम ही नहीं ले रहा है ।
नगर पालिका में 400 कर्मचारी है और उनके वेतन व मानदेय पर 50 लाख का बजट महीने भर में खर्च हो रहा है इसके बावजूद 34 वार्डों व शहर के चौक चौराहों पर गंदगी के भरमार है। कहीं जल निकासी की व्यवस्था नहीं है तो कहीं घटिया निर्माण के चलते नाला ढकने से सड़कों पर गंदगी फैली है। आलम यह है की जरा सी बारिश होने पर सड़कें लबालब हो जाती हैं।
इसके बारे में जानकारी मोहम्मद शफीक उर्फ बेचू से ली गई तो उन्होंने बताया के हम दरगाह शरीफ के रहने वाले हैं यह नाली में जो कूड़ा भरा हुआ है सात आठ महीने से कोई भी यहां सफाई नहीं हो रही है
अगर इस तरह दफेदार आता है तो उससे कहां जाता है तो वह बोलता है के आज, कल में हो जाएगा उसके बाद फिर कोई यहां दिखाई नहीं देता है और बताया के यहां के सभासद मेराज हाशमी हैं वह भी साफ सफाई नहीं कराते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






