बहराइच 31 अगस्त। जनपद भ्रमण के दौरान प्रदेश के मत्स्य एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा सरोज सोनकर, नानपारा राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डॉ आनन्द गौड़ व अतिथियों के साथ ओडीओपी योजना के तहत 50 लाभार्थियों को टूल किट, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के 05-05 बच्चों को लैपटाप, पीएम आवास योजना के 03 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाभी, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत जनपद में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रशस्त्रि पत्र, आईटीआई के अपरेन्टिस शिप योजना के तहत 05 लोगों को चयन पत्र, 10 पंचायत सहायकों/डाटा इन्ट्री आपरेटर को नियुक्ति पत्र तथा 05 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






