बहराइच 03 अप्रैल। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत शत-प्रतिशत पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध मण्डलीय समीक्षा बैठक में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिले में संचालित किये जा रहे अभियान के दौरान 42969 लोगों को गोल्डेन कार्ड जारी किये गये हैं। विगत एक सप्ताह में निर्गत गोल्डेन कार्डों की बात की जाय तो पिछले रविवार को 5683, सोमवार को 5353, मंगलवार को 6349, बुधवार को 6827, वृहस्पतिवार को 5613, शुक्रवार को 6163 तथा शनिवार को 6981 लोगों को गोल्डेन कार्ड निर्गत किये गये हैं। जिले में विगत वर्षों में जारी किये गये गोल्डेन कार्ड की बात की जाय तो 23 सितम्बर 2018 से 01 जून 2021 तक जहां 285215 गोल्डेन कार्ड जारी किये गये वहीं 02 जून 2021 से 01 अप्रैल 2023 के बीच निर्गत हुए गोल्डेन कार्डों की संख्या 299240 है। इस प्रकार से अब तक 05 लाख 84 हज़ार 455 पात्र लोगों को गोन्डेन कार्ड की सुविधा से आच्छादित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी पात्र लोगों गोल्डेन कार्ड से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा सघन पर्यवेक्षण एवं सतत् समीक्षा की गई तथा अभिनव पहल करते हुए उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रामेन्द्र कुशवाहा को नोडल तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाये जाने के फलस्वरूप जिले में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में आपेक्षित सुधार आया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






